इटारसी। आरटीओ निशा चौहान (RTO Nisha Chauhan) के नेतृत्व में परिवहन विभाग के जांच दल ने इटारसी (Itarsi) तहसील के सभी मार्गों के साथ इटारसी बस स्टैंड (Itarsi Bus Stand), नर्मदापुरम बस स्टैंड (Narmadapuram Bus Stand) तथा बाबई (Babai) मार्ग पर आरटीओ अधिकारी स्वयं टीम के साथ जांच करने पहुंची।
बसों की तलाशी अभियान के साथ निजी तथा लोडिंग वाहनों के समस्त दस्तावेजों के साथ अवैध पदार्थ, अवैध नगदी, ब्लैक फिल्म तथा हूटर की जांच की गई, जिसमे जांच के दौरान 1 हूटर वाली कार, 1 बिना फिटनेस वाहन, 2 बिना बीमा तथा अन्य वाहनों पर चालानी कार्यवाही करते हुए 85 वाहनों की जांच में 19 वाहनों से कुल चालान 28000 प्राप्त किए गए।
आरटीओ निशा चौहान ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार वाहनों को जांच एवं तलाशी अभियान के साथ चालानी कार्यवाही जारी रहेगी। जांच दल में आरटीओ निशा चौहान के साथ बाबू विजय श्रीवास्तव, सिपाही दीपक उपाध्याय, राकेश चौरे, प्रदीप यादव, गोलू पटेल, उदयभान शर्मा, कीर्ति वर्मा, हेमंत प्रजापति शामिल रहे।