नर्मदापुरम। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में आरटीओ श्रीमती निशा चौहान की अध्यक्षता में नर्मदापुरम जिले के समस्त बस ऑपरेटरों के साथ एक बैठक हुई। बैठक में यात्रियों को सुविधा देने तथा नियमों का पालन करने के दिशा निर्देश दिए।
बैठक में बस ऑपरेटर्स को निर्देश दिये कि वे अपनी बसों का संचालन नियम से करें तथा वाहन पर की जाने वाली कार्यवाही से बचें। इस बैठक में मुख्य रूप से जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती निशा चौहान के साथ विभागीय बाबू बीपी शर्मा, विजय श्रीवास्तव के साथ बस ऑपरेटर संजय शिवहरे, गगन फौजदार, प्रदीप मालवी, विजेंद्र आदि शामिल रहे।
इन बिंदुओं पर हुई चर्चा
यात्रियों को व्यवस्थित टिकट दिया जाए, जिससे किसी दुर्घटना की स्थिति में क्षतिपूर्ति मिल सकें, यात्रियों से निर्धारित दर पर ही किराया लिया जाए, ड्राइवर तथा कंडक्टर वर्दी में रहें, बसों में किराया सूची, अग्निशमन यंत्र, मेडिकल बॉक्स रहें, ओवर लोडिंग न करें, स्पीड गवर्नर लगा हुआ रहे, तेज गति से वाहन न चलाएं, एंबुलेंस को रास्ता दें, सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिए निर्णयानुसार निर्धारित स्थानों से ही सवारी बैठाएं, अत्यधिक तेज आवाज वाले हॉर्न न लगाएं और आपातकालीन दरवाजा व्यवस्थित रखें।