नर्मदापुरम। मंगलवार को कलेक्टर के आदेशानुसार आरटीओ अधिकारी निशा चौहान तथा एनजीओ रिलायबल ड्राइविंग क्लासेस व विमल ड्राइविंग क्लासेस के तत्वावधान में चलाए जा रहे निशुल्क ड्राइविंग प्रशिक्षण शिविर (Free Driving Training Camp) में ड्राइविंग सीख रहे बच्चों के बीच पहुंची और ड्राइविंग सीख रहे बच्चो में उत्साह बढ़ाया।
इस दौरान ड्राइविंग सीख रहे बच्चों से अपने अनुभव साझा किए और सड़क पर गाड़ी चलाते समय नियमों के पालन तथा सुरक्षित गाड़ी चलाने की बात कही। आरटीओ ने ड्राइविंग सीख रहे बच्चों के साथ स्वयं कार में बैठकर ड्राइविंग टेस्ट लिए तथा गलतियों में सुधार हेतु संचालक को निर्देशित किए।
आरटीओ अधिकारी निशा चौहान ने बताया कि ड्राइविंग सीख रहे बच्चों को एनजीओ द्वारा अच्छी तरह से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आरटीओ द्वारा ड्राइविंग स्कूल के टीचरों को निर्देशित किया कि बच्चों को वाहन सुव्यवस्थित पार्किंग और नियमों का भली भांति प्रशिक्षण दिया जाए।
इस तरह के प्रशिक्षण शिविर आरटीओ तथा एनजीओ मिलकर आगे भी संचालित करते रहेंगे ताकि अधिक से अधिक जरूरत मंद अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण का लाभ मिल सकें।