पिपरिया। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (Regional Transport Officer) ने आज यहां जांच कर अनफिट वाहनों (Unfit Vehicles) के चालान काटे। इस दौरान करीब 65 वाहनों की जांच की और 12 वाहनों पर 15 हजार रुपए की चलानी कार्रवाई करते हुए राजस्व वसूला।
बुधवार को आरटीओ अधिकारी निशा चौहान (RTO Officer Nisha Chauhan) के साथ विभागीय टीम पिपरिया तहसील (Pipariya Tehsil) पहुंची तथा सघन जांच अभियान चलाया। जांच अभियान के दौरान लगभग 65 वाहनों की जांच कर 12 वाहनों पर 15000 की चालानी कार्यवाही करते हुए राजस्व वसूला। जांच में एक बस (Bus) अनफिट (Unfit) पाए जाने पर मौके पर ही बस का फिटनेस (Fitness) निरस्त किया तथा सोहागपुर (Sohagpur) में बीच रास्ते में बस रोककर सवारी भर रही बस पर भी चालानी कार्यवाही की गई।
आरटीओ अधिकारी निशा चौहान ने बताया कि क्षेत्रीय परिवहन विभाग के जांच दल द्वारा लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है, यह अभियान जिले की तहसीलों तथा ग्रामीण मार्गों पर संचालित सभी बसों की नियमों एवं सुरक्षा संबंधी मानकों की जांच करते हुए, कमी पाए जाने पर उचित कार्यवाही करेगा। जांच दल में आरटीओ अधिकारी श्रीमती चौहान के साथ सिपाही राकेश चौरे (Rakesh Chaure), गोलू पटेल (Golu Patel), उदयभान शर्मा (Udaybhan Sharma), हेमंत प्रजापति (Hemant Prajapati), कीर्ति वर्मा (Kirti Verma), सूरज (Suraj) शामिल रहे।