होशंगाबाद। परिवहन आयुक्त अरविंद सक्सेना (Arvind Saxena)के दिशा निर्देशन एवं नर्मदापुरम् संभाग के संभागीय उप परिवहन आयुक्त एके सिंह (AK Singh) के मौजूदगी एवं क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज तेहनगुरिया (Manoj Tehunguria) के निर्देशन में आज आरटीओ (RTO) टीम ने बाबई टोल टैक्स नाके पर यात्री वाहनों की जांच की एवं शासकीय बस स्टैंड (Bus Stand)पर बस के कंडेक्टरों को स्वच्छता का संदेश देने डस्टविन प्रदान की गई।
आरटीओ मनोज तेहनगुरिया ने बताया कि आज 32 यात्री वाहनों की जांच की गई जिसमें से 13 वाहनों पर मोटरयान अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए पाये जाने पर 61,500 रूपये का जुर्माना वसूला गया। वही एक बस का फिटनेस भी निरस्त कर जब्त कर आरटीओ परिसर में खडा कराया है। साथ वाहन स्वामी को परमिट (Permit) निरस्त करने नोटिस भी जारी किया है। श्री तेहनगुरिया ने बताया कि शासकीय बस स्टैंड परिसर में खड़ी बसों के अंदर सफाई व स्वच्छता के संदेश देने के उद्देश्य से बस कंडेक्टरों को डस्टविन सहित सेनेटाइजर (Sanitizer)का वितरण भी संभागीय उप परिवहन आयुक्त एके सिंह ने किया।
आरटीओ ने की वाहनों पर कार्रवाई, 61,500 का जुर्माना वसूला


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
Advertisement
