इटारसी। रेलवे (Railway) ने यात्रियों की सुविधा एवं अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर (Clear) करने के लिए गाड़ी संख्या 01665/01666 रानी कमलापति-अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस (Rani Kamlapati-Agartala-Rani Kamlapati Weekly Express) स्पेशल ट्रेन (Special Train) के चलने की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
निर्णय अनुसार गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति-अगरतला साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 30 नवंबर 2023 तक तथा गाड़ी संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 03 दिसंबर 2023 तक चलती रहेगी। इससे पूर्व गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति-अगरतला साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को 28 सितंबर 2023 तक तथा गाड़ी संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को 01 अक्टूबर 2023 तक चलाने का निर्णय लिया था, जिसे क्रमश: 30 नवंबर 2023 तथा 03 दिसंबर 2023 तक बढ़ाया गया है।
गाड़ी की समय सारणी
गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति-अगरतला एक्सप्रेस स्पेशल 30 नंबवर 2023 तक प्रति गुरुवार को रानी कमलापति स्टेशन से 15.30 बजे प्रस्थान कर, 16.28 बजे नर्मदापुरम पहुंचकर, 16.30 बजे प्रस्थान कर, 17.05 बजे इटारसी पहुंचकर, 17.25 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, तीसरे दिन 19.55 बजे अगरतला स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 03 दिसंबर 2023 तक प्रति रविवार को अगरतला स्टेशन से 15.00 बजे प्रस्थान कर, तीसरे दिन 14.40 बजे इटारसी पहुंचकर,14.50 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 15.08 बजे नर्मदापुरम पहुंचकर, 15.10 बजे प्रस्थान कर, 16.35 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।
यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगडिय़ा, नौगचिया, कटिहार, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कूच बिहार, न्यू बोंगाईगांव, रंगिया गौहाटी, चापरमुख, न्यू हाफलांग, बदरपुर जंक्शन, न्यू करीमगंज, धर्मानगर, कुमारघाट, अम्बासा एवं टेलियामुरा स्टेशनों पर रुकेगी।
इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 05 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआरडी सहित कुल 24 कोच रहेंगे।