इटारसी। आज सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल (Saraswati Shishu Vidya Mandir School) में श्री गुरुगोविंद सिंघ (Shri Guru Gobind Singh) महाराज के वीर सपूत, बाल बलिदानी साहबजादे बाबा अजीत सिंघ (Baba Ajit Singh), बाबा जुझार सिंघ (Baba Jujhar Singh), बाबा जोरावर सिंघ (Baba Zorawar Singh), बाबा फतेह सिंघ (Baba Fateh Singh) के अतुलनीय शौर्य और सर्वोच्च त्याग को स्मरण करते हुये उनके प्रेरणादायक, विभूतिकल्प जीवन पर उद्बोधन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी, समाजसेवी एवं गुरुनानक पब्लिक स्कूल इटारसी (Gurunanak Public School Itarsi) के समिति सचिव सरदार हरप्रीत सिंघ छाबड़ा (Harpreet Singh Chhabra) एवं मुख्य वक्ता सरस्वती शिक्षा समिति इटारसी के उपाध्यक्ष अभिषेक तिवारी (Abhishek Tiwari) थे। मुख्य वक्ता एवं मुख्य अतिथि ने वीर साहिबजादों के बलिदानी जीवन पर प्रकाश डालते हुये बच्चों को उनसे प्रेरणा लेने का संदेश दिया। विद्यालय के भैया बहनों ने भाषण एवं कविता के माध्यम से सहभागिता की।कार्यक्रम में विद्यालय प्रधानाचार्य, समस्त आचार्य परिवार एवं छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।