रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

क्रिएटिव लर्निंग की थीम पर साईं फार्च्यून सिटी साइंस कैम्प 2024 का आयोजन

इटारसी। नागपुर से सुरेश अग्रवाल, पुणे से वीबी रायगांवकर तो प्रयागराज से डॉ. ओपी गुप्ता ने बच्चों के बीच सांइस का संसार सरल बनाने अनेक प्रयोग कराने की आज शुरूआत इटारसी के साईं फार्च्यून सिटी साइंस कैंप में की। विज्ञान 2047 के डायरेक्टर राजेश पाराशर के द्वारा आयोजित साइंस कैंप के अंतर्गत बच्चे फन फिल्ड लर्निंग के सिद्धांत पर विज्ञान के अनेक प्रयोग खुद करके देख रहे हैं। साईं फार्च्यून के डायरेक्टर अजय तोमर ने कहा कि देश के प्रतिष्ठित रिसोर्स साइंटिस्ट द्वारा यहां के बच्चों के लिये वैज्ञानिक समझ बढ़ाने का प्रयास स्वागत योग्य है।

राजेश पाराशर ने कैंप की शुरूआत में कहा कि साइंस, टेक्नालॉजी, इंजीनियरिंग और मेथेमेटिक्स ये ऐसे सब्जेक्ट हैं जो अक्सर बच्चों को डराते नजर आते हैं। किसी को मैथ्स के लंबे कैल्कुलेशन डराते हैं तो किसी को केमेस्ट्री के रियेक्शन समझ में नहीं आते हैं। लेकिन ये सारी चीजें खेल में तब्दील करने के लिये क्रियेटिव लर्निंग की थीम पर साईं फाच्र्यून सिटी साइंस कैम्प 2024 का आयोजन किया जा रहा है। इसमें डू इट योरसेल्फ के सिद्धांत को ध्यान में रखते हुये प्रयोग कराये जा रहे हैं जो फन फिल्ड लर्निंग की ओर ले जायेंगे। कैंप के समन्वयक एम एस नरवरिया तथा संजय मनवारे हैं। हरीश चौधरी कार्यशाला सहायक के रूप में प्रयोग करवा रहे हैं।

इस अवसर पर अनिल सिंह और आरसी चौरे बतौर अतिथि मौजूद रहे। राजेश पाराशर ने बताया कि पूरी तरह हमारे स्वयं के व्यय एवं श्रम पर इस कैंप का आयोजन किया जा रहा है। किसी भी प्रकार की नामांकन फीस या अनुदान नहीं लिया जा रहा है। यह नि:शुल्क कैंप 22 मई तक चलेगा।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News