इटारसी। नयायार्ड रोड की बदहाली को लेकर रेलवे कर्मचारियों के परिवार के साथ ही नन्हें फुटबाल खिलाडिय़ों ने भी आंदोलन में अपनी भागीदारी की। यह आंदोलन रेलवे कर्मचारी संगठन वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (West Central Railway Employees Union) द्वारा किया जा रहा था। अधिकारियों ने पंद्रह दिन में रोड के गड्ढे भरने का आश्वासन दिया है। रेलकर्मियों ने चेतावनी दी है कि यदि पंद्रह दिन में काम नहीं हुआ तो अब और ज्यादा तीव्र आंदोलन किया जाएगा।
वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के समर्थन में रेलवे बॉयज फुटबॉल क्लब (Railway Boys Football Club) एवं उनके परिवार के सदस्यों ने केके शुक्ला, जावेद खान, मनोज रैकवार एवं सभी शाखाओं के अध्यक्ष-सचिव एवं युवा कार्यकर्ताओं के साथ ऑफीसर्स रेस्ट हाउस (Officers Rest House) में जाकर रोड की समस्या को लेकर एईएन इटारसी को ज्ञापन दिया। एईएन (AEN) ने 15 दिन के अंदर रोड के गड्ढे भरवाने का आश्वासन दिया है। रेलवे बॉयज फुटबॉल क्लब के 100 खिलाडिय़ों ने रेलवे स्कूल मैदान से रेलवे पुल तक पदयात्रा निकालकर नारेबाजी की।
उल्लेखनीय है कि छोटे-छोटे बच्चों के साथ उनकी मां एवं पूरा परिवार रोड की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन एवं पदयात्रा में शामिल हुआ। इस दौरान कार्यकारी अध्यक्ष केके शुक्ला, प्रदीप मालवीय, प्रीतम तिवारी, विद्या दास, दीपा मेहरा, पूर्व सरपंच राकेश चंदेले, सरोज तिवारी, बलराम सोनिया, राकेश मर्सी, धनपाल चौरे, शोभित सिंह, पंकज गुप्ता, योगेश लाला, उमेश निगम, संदीप रामकूचे, संदीप वर्मा, शरीफ खान, जयंत महाजन एवं सैकड़ों की संख्या में रेलवे खिलाड़ी एवं उनके परिवार के बच्चे उपस्थित थे।
एईएन ने आकर समस्या सुनी एवं जल्द से जल्द उसको समाधान करने का आश्वासन दिया। रेलवे फुटबॉल के बच्चों ने गांधीगिरी दिखाकर एईएन को गुलाब का फूल प्रदान किया। बच्चों ने गांधीगीरी दिखाते हुए गुलाब के फूल से संदेश दिया कि हम बहुत चिंता में हैं, हमको बहुत शर्म आ रही है कि न्यूयार्ड से इटारसी पहुंच मार्ग की जर्जर हालत हो चुकी है, आए दिन कर्मचारियों के बच्चे दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। यह सिलसिला यदि समाप्त नहीं होगा तो आंदोलन ऐसे ही चलता रहेगा और रोड नहीं बनी तो फिर से रेलवे कर्मचारी यूनियन एवं उनके परिवार जन रोड पर उपस्थित होकर धरना प्रदर्शन करेंगे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
गुलाब का फूल देकर कहा, हम चिंता में हैं

Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com