सिवनी मालवा। सजग युवा मंडल ने गुरुवार को स्थानीय न्यायालय परिसर में अधिवक्ता दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। मंडल के संरक्षक सदस्य ईश्वरदास जमींदार के नेतृत्व में, न्यायालय में उपस्थित सभी अधिवक्ताओं का तिलक लगाकर, माला पहनाकर और मुंह मीठा कराकर स्वागत एवं सम्मान किया गया।
अधिवक्ताओं ने जताया आभार
इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजेश मिश्रा ने सजग युवा मंडल की पहल की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि देश हित, सामाजिक न्याय और पीडि़त व्यक्ति की मदद के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे। साथ ही, उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि सजग युवा मंडल के हर अच्छे कार्य में वे कंधे से कंधा मिलाकर उनका साथ देंगे। डॉ. राजेंद्र प्रसाद की याद में अधिवक्ता दिवस मंडल के सदस्य ईश्वरदास जमींदार ने इस अवसर पर जानकारी देते हुए बताया कि 3 दिसंबर को अधिवक्ता दिवस मनाया जाता है। यह दिवस भारत के प्रथम राष्ट्रपति, संविधान सभा के अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. राजेंद्र प्रसाद जी की स्मृति में मनाया जाता है।
जमींदार ने समाज में अधिवक्ताओं की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा आज समाज में अधिवक्ताओं का होना बहुत आवश्यक है। न्याय के लिए पीडि़त व्यक्ति जब सब जगह से हार जाता है, तब वह अधिवक्ता के पास जाता है और अधिवक्ता अपने संविधान के अधिकार और कलम की ताकत से पीडि़त व्यक्ति को न्याय दिलाते हैं। इसलिए इस प्रजातंत्र में अधिवक्ता का होना बहुत आवश्यक है। उन्होंने आम नागरिक से भी संविधान का सम्मान करने की अपील की, क्योंकि देश का संविधान ही उचित न्याय दिलाने में सक्षम है।
इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजेश मिश्रा, उपाध्यक्ष राकेश मिश्रा और सजग मंडल के सदस्य हंस बड़कुड, कमलेश लोवंशी, प्रदीप काका, अनिल लोवंशी उपसरपंच, जितेंद्र जमींदार, छोटू धपाडिय़ां, बबलू जमींदार, शाहदीप कुशवाहा, नितिन लोवंशी, अजीत राजपूत, विनोद शर्मा, विजेंद्र यादव, विकास पाठक, नवीन वर्मा, श्रीमती सोनू पाठक, राकेश शर्मा, शैलेंद्र सिन्हा, रानू भार्गव, पुष्कर मिश्रा, विनय सिंपी, आदित्य ठाकुर, शेखर पुरोहित, नीरज पाल, आदित्य असंगे, भूपेंद्र कुशवाहा, नितिन मिश्रा, अभिषेक मालवीय, प्रकाश मुद्गल, शुभम राजपूत, विकास रघुवंशी, विकास भार्गव, रामनिवास जाट आदि शामिल रहे।








