- कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन मे सारिका ने की हर घर तिरंगा की अपील
इटारसी। शुक्रवार 9 अगस्त से स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) 15 अगस्त तक देश भर में पुन: हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tricolor Campaign) आरंभ हो रहा है। इस अवसर पर नेशनल अवार्ड प्राप्त सारिका घारू (Sarika Gharu) ने नर्मदापुरम कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना (Narmadapuram Collector Ms. Sonia Meena) के मार्गदर्शन में आम लोगों से अपील की कि अमृत महोत्सव के इस गौरवपूर्ण कालखंड में हमारे वीर शहीदों को नमन करते हुये हर घर तिरंगा फहरायें और अपनी देशभक्ति वाली सेल्फी अपलोड करें।
सारिका ने बताया कि आप वेबसाईट harghartiranga.com पर अपनी तिरंगे के साथ देश भक्ति वाली तस्वीर अपलोड करके सर्टिफिकेट (Certificate) भी प्राप्त कर सकते हैं। ये प्रमाणपत्र देशवासियों को राष्ट्र की एकता और अखंडता की भावना को मजबूत करने के लिये हर घर तिरंगा अभियान की तरफ से दिया जायेगा।