सनाढ्य ब्राह्मण सभा ने अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर 15 वृद्धों को सम्मानित किया

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस (International Old Age Day) के तहत सनाढ्य ब्राह्मण सभा इटारसी (Sanadhya Brahmin Sabha Itarsi) ने समाज के वयोवृद्ध परिजनों का 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक तीन दिवसीय सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया। सभा के प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने नगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के 15 वयोवृद्ध परिजनों के आवासों पर पहुंचकर, उनकी अतीत में समाज एवं परिवार को दी गई अतुलनीय स्वर्णिम सेवाओं को याद कर सनातन परंपरा से सम्मानित किया।

सभा के प्रवक्ता दिलीप शर्मा (Dilip Sharma) ने सम्मानित हुए सदस्यों की जानकारी देते हुए बताया कि शारदबाई शर्मा आयु 94 वर्ष, भीलाखेड़ी, द्वारिका प्रसाद भारद्वाज 92 वर्ष, बालकृष्ण नगाइच 88 वर्ष इटारसी, मदन मोहन तिवारी 86 वर्ष मेहरागांव, त्रिवेणी बाई दुबे 86 वर्ष जमानी, रामगोपाल त्रिपाठी 84 वर्ष इटारसी, गुलाबचंद मिश्रा 84 वर्ष धुरपन, आज्ञाराम शर्मा 82 वर्ष घाटली, उषा तिवारी 82 वर्ष मेहरागांव, गोविंद प्रसाद दीक्षित 78 वर्ष, बिट्टन बाई शर्मा 78 वर्ष इटारसी, शारदाबाई मिश्रा 78 वर्ष धुरपन, मालती देवी ढिमोले 76 वर्ष, मथुरा प्रसाद शर्मा 75 वर्ष इटारसी, रमाकांत भारद्वाज 75 वर्ष पथरोटा को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाली वृद्ध जनों ने भाव-विभोर होकर सनाढ्य ब्राह्मण सभा के वृद्ध जनों में उत्साह वर्धन करने वाले कार्यक्रम की सराहना की एवं आशीर्वाद दिया।

प्रतिनिधि मंडल में जयंत शर्मा, मुकेश पाराशर, जुगल किशोर शर्मा, शिवनारायण बुधोलिया, अनिरुद्ध चंसौरिया, महादेव प्रसाद शर्मा, बृज किशोर शर्मा, घनश्याम शर्मा, संतोष शर्मा, महेंद्र पचौरी, प्रशांत चौबे, आशुतोष दुबे, राजकुमार दुबे आदि की सहभागिता रही।

Leave a Comment

error: Content is protected !!