---Advertisement---

रेत चोरी करने वाले की जमानत निरस्त कर जेल भेजा

By
On:
Follow Us

होशंगाबाद। विगत 26 जून को संतोषी माता मंदिर Santoshi Mata mandir के पास, भीलपुरा Bheelpura में जांच के दौरान पकड़े गये ट्रैक्टर-ट्राली Tractor trolley क्रमांक MP 05-HG2936 के चालक को तहसीलदार निधि चौकसे Tehsildar Nidhi Chouksey ने अवैध रूप से बिना रायल्टी रेत Royalty sand का परिवहन करते पकड़ा था। आरोपी हिमांशु Accused Himanshu पिता राजू केवट निवासी भीलपुरा होशंगाबाद से ट्रैक्टर जब्त Tractor seized कर, पंचनामा तैयार किया और वाहन को थाना देहात होशंगाबाद के प्रांगण में खड़ा कराया। आरोपी हिमांशु पिता राजू केवट को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हिमांशु कौशल, होशंगाबाद के समक्ष गिरफ्तार कर आज पेश किया। आज उसका जमानत आवेदन लगा था। प्रकरण में शासन की ओर से सहायक जिला अभियोजन अधिकारी अरुण पठारिया, होशंगाबाद ने आरोपी की ज़मानत का मौखिक विरोध किया। न्यायालय ने आरोपी की ज़मानत निरस्त कर उसे जेल भेज दिया है।

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Noble Computer Services, Computer Courses
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!