इटारसी। सोनासांवरी का रेलवे गेट बंद (Sonasawari Railway Gate) होने की परेशानी और ओवरब्रिज (Overbridge) पर जांच की परेशानी से बचते हुए अब रेत चोरों को नया रास्ता मिल गया है। नई गरीबी लाइन का अंडरब्रिज (Underbridge) इस समय रेत चोरों का सबसे सुरक्षित रास्ता हो गया है।देर रात से सुबह पौ फटने तक दर्जनों ट्रालियां (Trolleys) इसी रास्ते से शहर में प्रवेश कर रही हैं और फिर विभिन्न स्थानों पर जाकर खाली हो रही हैं। रात में अंधेरों का फायदा उठाकर रेत चोर एक साथ पांच से छह की संख्या में निकल रहे हैं। सुबह 3 से लेकर 6 बजे के बीच तवा (Tawa) की रेत अंडरब्रिज के नीचे से ट्रालियों के माध्यम से शहर में आ रही हैं और कई अलग-अलग स्थानों पर खाली हो रही है।
इनका कहना है…
आपसे ही इसकी जानकारी मिल रही है। हम अब सुबह अपनी टीम को लगाते हैं ताकि इनको पकड़कर कार्रवाई की जा सके।
मदन सिंह रघुवंशी, एसडीएम