इटारसी। नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों ने समय पर वेतन न मिलने और कलेक्टर दर से भुगतान न होने पर प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को मध्य प्रदेश सफाई मजदूर संघ के प्रांतीय अध्यक्ष महेश आर्य के नेतृत्व में कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर एसडीएम नीलेश शर्मा को ज्ञापन सौंपा।
महेश आर्य ने आरोप लगाया कि शासन के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद कर्मचारियों को हर माह वेतन के लिए भटकना पड़ता है। उन्होंने कहा कि 30 दिसंबर को ‘चुंगी क्षति’ की राशि प्राप्त होने के बावजूद भुगतान अटका हुआ है। साथ ही पीएफ और एरियर्स की राशि को लेकर भी स्थिति स्पष्ट नहीं है। कर्मचारियों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि 26 जनवरी तक वेतन और एरियर्स का भुगतान नहीं किया गया, तो शहर की सफाई व्यवस्था ठप कर आंदोलन शुरू किया जाएगा।
ज्ञापन सौंपने के दौरान कर्मचारियों में उस समय रोष और बढ़ गया जब नपा कार्यालय में सीएमओ सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारी नदारद मिले। महेश आर्य ने स्पष्ट किया कि ठेकेदारी प्रथा में भी अंतिम जिम्मेदारी नगर पालिका की ही है और कर्मचारियों के अधिकारों का हनन अब बर्दाश्त नहीं होगा।









