इटारसी। पूज्य पंचायत सिंधी समाज के तत्वावधान में एक शाम खाटूवाले के नाम श्रीश्याम संकीर्तन का आयोजन रविवार 11 दिसंबर को शाम छह बजे से नगरपालिका के पास सिंधी कालोनी में आयोजित किया गया है।
इस श्याम संकीर्तन कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक सौरभ शर्मा कोलकाता, अधिष्ठा अनुष्का मंदसौर, कृतिका मालवीय सहित अन्य गायक अपनी प्रस्तुति प्रदान करेंगे। कार्यक्रम शाम छह बजे से प्रारंभ होगा।