- स्वीप गतिविधियों से मतदान प्रतिशत बढ़ाने में मिली मदद : नीरज कुमार सिंह
इटारसी। भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) की स्वीप गतिविधि, मतदाता शिक्षा, मतदाता जागरूकता एवम मतदाता की जानकारी बढ़ाने का एक प्रमुख कार्यक्रम है। नर्मदपुराम (Narmadpuram) जिले में इन गतिविधियों के माध्यम से मतदान प्रतिशत बढ़ाने में मदद मिली है।
स्वीप आईकॉन सारिका घारू (Sarika Gharu) द्वारा की गई जागरूकता गतिविधियां प्रशंसनीय हैं। यह बात कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) ने सारिका द्वारा तैयार स्वीप रिपोर्ट ग्रहण करते हुए कही। सारिका ने रिपोर्ट भेंट करते हुए कहा कि नीरज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में दिव्यांग, बुजुर्ग, महिलाओं एवं समान्य मतदाताओं का अधिकाधिक मतदान कराने में मदद मिली है।