इटारसी। पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व.सरताज सिंह की स्मृति में सरताज सिंह स्मृति प्रसंग का आयोजन 15 अक्टूबर को इटारसी में किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर रहेंगे। अध्यक्षता सांसद दर्शन सिंह चौधरी करेंगे।
आयोजन समिति के संयोजक पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा हैं। कार्यक्रम में 15 अक्टूबर, मंगलवार को दोपहर बाद 3 बजे से साईंकृष्णा रिसोर्ट खेड़ा में होगा। कार्यक्रम में जनभागीदारी के माध्यम से क्षेत्र के विकास में जनप्रतिनिधियों की भूमिका विषय पर वक्ता अपने विचार व्यक्त करेंगे।