– स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में सहयोग की मिसाल पेश की
इटारसी। सर्व ब्राह्मण महिला संगठन (Sarva Brahmin Mahila Sangathan) ने अपने सभी कार्यक्रमों को जीरो वेस्ट (Zero Waste) करने का संकल्प लिया है। नगर पालिका (Municipality) के आह्वान पर स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में सहयोग देते हुए ब्राह्मण समाज की महिलाओं ने दो कार्यक्रम जीरो वेस्ट किये हैं और आगे भी इसी तरह से करने का आज संकल्प लिया है।उनके इस योगदान पर आज संगठन को प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया है।
इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले (Chief Municipal Officer Smt. Hemeshwari Patle) ने समाज की महिलाओं को स्वच्छता अभियान में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और महिलाओं से अपेक्षा की है कि अपने आसपास और अपने परिचितों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने महिलाओं से कहा कि वे होम कंपोस्टिंग बेहतर तरीके से कर सकती हैं, अत: इस दिशा में प्रयास करें, कचरा वाहन में अलग-अलग कचरा डालें, यदि एक दिन गाड़ी न आऐ तो दूसरे दिन का इंतजार करें। पॉलिथिन का उपयोग न करें। सीएमओ श्रीमती पटले ने जीरो वेस्ट होली मिलन समारोह का आयोजन किया था इसके लिए संगठन को नगर पालिका की ओर से ट्रॉफी दी गई। आज भगवान परशुराम जयंती के लिए महिला संगठन की बैठक हुई थी, यह भी जीरो वेस्ट थी, इसके लिए सीएमओ ने संगठन को सहयोग के लिए प्रशस्ति पत्र भेंट किया। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रीति दुबे, सचिव सुषमा पांडे, रेखा दुबे, नीता चौबे, मंजुला तिवारी, हेमा पुरोहित, प्रतिभा दुबे, माधवी मिश्रा, पूजा तिवारी, शीतल तिवारी, पूनम तिवारी, अनिता जोशी, आदि उपस्थित रहे।