इटारसी। श्री द्वारकाधीश मंदिर (Shri Dwarkadhish Mandir) में चल रही श्रीमद्भागवत कथा (Shrimad Bhagwat Katha) में आज ब्राह्मण समाज ने जिलाध्यक्ष जितेंद्र ओझा (Jitendra Ojha) के नेतृत्व में कथा वाचक पं नरेंद्रशास्त्री (Pt. Narendra Shastri) का शाल श्रीफल व पगड़ी पहनाकर सम्मान किया एवं आयोजक परिवार को सफल कार्यक्रम की बधाई प्रेषित करते हुए उन्हें भविष्य में ऐसे धार्मिक कार्यों को करते रहने के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की।इस अवसर पर समाज के जिलाध्यक्ष जितेंद्र ओझा, जिला उपाध्यक्ष योगेश त्रिवेदी (Yogesh Trivedi), नगरध्यक्ष अशोक शर्मा (Ashok Sharma), कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश उपाध्याय (Dinesh Upadhyay), युवा शाखा जिलाध्यक्ष सम्राट तिवारी (Samrat Tiwari), परशुराम सेना जिलाध्यक्ष प्रकाश दुबे (Prakash Dubey), शरद दीक्षित (Sharad Dixit), संजय बाजपेयी (Sanjay Bajpai), विकास दुबे (Vikas Dubey) उपस्थित रहे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
सर्व ब्राह्मण समाज ने किया सम्मान कथावाचक का सम्मान


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com