स्कूली बच्चों ने जंगल का जीवन, पेड़ और वन्यप्राणियों का महत्व जाना

Post by: Rohit Nage

इटारसी। वन मंडल नर्मदापुरम (Forest Division Narmadapuram) के अंतर्गत वन परिक्षेत्र इटारसी (Forest Range Itarsi) के सर्किल जमानी (Circle Zamani) तिलक सिंदूर (Tilak Sindoor) में अनुभूति कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय जमानी से 60 छात्र एवं 63 छात्राएं, 07 शिक्षक स्टाफ कुल 130 सम्मिलित हुए।

इस कार्यक्रम में अनुभूति प्रेरक रामकिशोर चौरे (Ramkishore Chaure) सेवानिवृत्त उप वन मंडलाधिकारी एवं सतीश झंझोट (Satish Jhanjhot) वनरक्षक ने जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान प्रकृति पथ पर भ्रमण किया जिसमें सूखी पत्ती, घास, पेड़ पौधे, वृक्षों की पहचान उपयोग, उनका महत्व, औषधि वृक्ष, वनों का महत्व, संरक्षण एवं संवर्धन, पारिस्थितिक तंत्र, खाद्य श्रृंखला, वन्य प्राणी बाघ, तेंदुआ, हिरण एवं मृग प्रजाति में अंतर पगमार्क, मधुमक्खी के छत्ता, मकड़ी की जाल, दीमक की बामी, बया पक्षी, हॉर्नबिल पक्षी, ब्लैक डोंगो पक्षी की जानकारी दी।

इस दौरान डेम में पक्षी दर्शन कराया गया। दोपहर भोजन उपरांत अनशीली कपड़े से थैला निर्माण, वन विभाग की पदानुक्रम चयन प्रक्रिया, कर्तव्य, चुनौतियां, मिशन लाइफ एवं अन्य गतिविधियां, बच्चों से फीडबैक, क्विज प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण, ‘मैं भी बाघ’थीम पर सामूहिक गायन, शपथ ग्रहण कर समापन किया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!