इटारसी। कोविड-19 (covid-19) संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए 31 जनवरी तक बंद प्रदेश के पहली से 12 तक के स्कूल 1 फरवरी से पुन: प्रारंभ हो जाएंगे।मप्र शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार कक्षा 1 से 12 वी तक की समस्त कक्षाएं विद्यार्थियों की 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ संचालित होंगी। छात्रावास एवं आवासीय विद्यालय कक्षा 8 वी, 10 वी और 12 वी के शत प्रतिशत विद्यार्थियों के लिए संचालित करने के आदेश हैं। इसी तरह से छात्रावास एवं आवासीय विद्यालय को शत प्रतिशत उपलब्ध कराने के बाद 50 प्रतिशत क्षमता के अंतर्गत शेष बची क्षमता में 6 से 11 वी तक के विद्यार्थियों को भी छात्रावास की सुविधा उपलब्ध करायी जा सकेगी। छात्रावास/आवासीय विद्यालय यह सुनिश्चित करेगा कि 50 प्रतिशत क्षमता से अधिक विद्यार्थी उपस्थित न हो और विद्यालय तथा छात्रावास में कोविड-19 के प्रोटोकाल (protocol) का गंभीरता से पालन किया जाए। ऑनलाइन कक्षाएं (online classes) पूर्ववत संचालित की जाएंगी।