- सोपास संगठन ने ज्ञापन देकर शासन को भेजी अपनी मांगें
नर्मदापुरम। अशासकीय विद्यालय (Non-Government School) के बच्चों को स्कूटी (Scooty) वितरण की जा रही है साथ ही साथ अध्यनरत विद्यार्थियों को नीट और इंजीनियरिंग (Engineering) की परीक्षा के दौरान 5 प्रतिशत अधिक अंक दिए जाने का भी बात कही है, जो एक भेदभावपूर्ण रवैया है। सोपास के कार्यकारी जिला अध्यक्ष आलोक राजपूत (Alok Rajput) ने बताया कि मध्य प्रदेश के निजी स्कूलों के विभिन्न संगठनों के बैनर तले संयुक्त मोर्चा द्वारा स्कूलों की विभिन्न 9 सूत्री मांगों को लेकर 18 सितंबर 2023 विद्यालय बंद का आह्वान पूर्णत: सफल रहा जिसका पूर्ण समर्थन जिला सोपास संगठन नर्मदापुरम (District Sopas Organization Narmadapuram) ने किया है। सोपास के जिला कार्यकारी अध्यक्ष आलोक राजपूत ने बताया कि हमारी जो 9 मांगों का ज्ञापन शासन को प्रेषित कर दिया है।
बंद के दौरान आज दोपहर 1 बजे नर्मदापुरम सोपास संगठन ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम आशीष पांडे (SDM Ashish Pandey) और कलेक्टर (Collector)को ज्ञापन सौंपा जिसमें प्रदेश संगठन मंत्री रविशंकर राजपूत, प्रदेश मीडिया प्रभारी शिव भारद्वाज, जिला अध्यक्ष राजेश दुबे, जिला कार्यकारी अध्यक्ष आलोक राजपूत, देवी सिंह राजपूत, रिजवान हैदर, आलोक गिरोटिया, हरगोविंद शुक्ला, जिला कार्यकारिणी सदस्य जाफर सिद्दीकी, सोपास ब्लॉक इटारसी अध्यक्ष नीलेश जैन, सचिव लोकेन्द्र साहू, कोषाध्यक्ष प्रशांत चौबे, प्रदीप जैन, मुकेश सोना, असफक अली, चरण राठौर, घनश्याम साहू, मोहनलाल गौर, विजय सेठ, प्रकाश चौरे, राहुल जोसी अन्य पदाधिकारी शामिल थे। इससे पूर्व आज संपूर्ण जिले में सोपास संगठन ने ब्लाक स्तर पर संयुक्त मोर्चा के इस बंद को समर्थन देते हुये प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।
इटारसी के स्कूल रहे पूर्णत: बंद
मध्य प्रदेश के निजी स्कूलों के विभिन्न संगठनों के बैनर तले संयुक्त मोर्चा द्वारा स्कूलों की विभिन्न 9 सूत्री मांगों को लेकर 18 सितंबर 2023 विद्यालय बंद का आह्वान पूर्णत: सफल रहा जिसका पूर्ण समर्थन इटारसी सोपास संगठन ने किया है। सोपास के प्रदेश मीडिया प्रभारी शिव भारद्वाज ने बताया कि स्कूल संचालक एवं संगठनों ने शासन को ज्ञापन देकर मांग की है कि स्कूलों के पक्ष में सहयोगात्मक रूप से 25 सितंबर 2023 तक हमारी सभी मांगों को स्वीकार कर कृतार्थ करें। 25 सितंबर 23 तक हमारी मांग नहीं मानी गई तो 27 सितंबर 23 को भोपाल में शिक्षा स्वाभिमान रैली निकाली जाएगी। बंद के दौरान आज इटारसी सोपास ब्लॉक के एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम नीता कोरी को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर प्रदेश कार्यालय मंत्री आलोक गिरोटिया, जिला कार्यकारणी सदस्य जाफऱ सिद्दीकी, सोपास ब्लॉक इटारसी अध्यक्ष नीलेश जैन, सचिव लोकेन्द्र साहु, कोषाध्यक्ष प्रशांत चौबे सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे। इटारसी सोपास अध्यक्ष नीलेश जैन ने इटारसी एवं आसपास के सभी स्कूल संचालकों को स्कूल हित में बंद में सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया।