इटारसी। सोसायटी फॉर स्कूल डायरेक्टर्स (Society for School Directors) मध्य प्रदेश के द्वारा शिक्षा विभाग (Education Department) एवं पुलिस प्रशासन की स्कूल संचालकों के विरुद्ध एक तरफा कार्यवाही के विरोध में मंगलवार 9 मार्च को जिले के समस्त स्कूल बंद रहेंगे। इस बंद में कार्यालयीन कार्य भी स्थगित रहेंगे। पूर्व से संचालित परीक्षाओं के टाइम टेबल (Time Table) को संशोधित कर दिया गया है।
जिले सोपास के कार्यकारी जिलाध्यक्ष आलोक राजपूत (Sopas Executive District President Alok Rajput) ने बताया सुप्रीम कोर्ट के द्वारा अंतिम निर्णय में अंतरिम राहत दी गई है, जिसमें राज्य सरकारों को भी निर्देश प्रदान किए गए हैं परंतु शासन द्वारा निर्देशों की वास्तविक व्याख्या ना करने के कारण रोज स्कूल में समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं जिसके विरोध में प्रदेश संगठन द्वारा होशंगाबाद जिले में एक दिवसीय प्रतीकात्मक बंद घोषित किया गया है जिसे प्रदेश में कटनी, रायसेन, खरगोन, उमरिया एवं अन्य जिलों में भी समर्थन दिया है। यदि सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा दिये गये निर्देशों को शासन स्पष्ट रूप से पालकों को प्रसारित नहीं करता है तो संगठन प्रदेश स्तर पर बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगा।