स्कूटी चालक ने मारी सरकारी वाहन में टक्कर, मामला दर्ज

Post by: Rohit Nage

इटारसी। बुधवार को दोपहर करीब 12:30 बजे बजाज शोरूम के पास एक सफेद रंग की स्कूटी के चालक ने एक सरकारी वाहन में टक्कर मारकर भाग गया। सरकारी वाहन के चालक ने स्कूटी  (Scooty) चालक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर करीब 12:30 बजे बजाज शोरू के सामने अज्ञात सफेद रंग स्कूटी एमपी 05, एमएस 9012 का चालक सरकारी वाहन एमपी 03 ए 7917 में टक्कर मारकर भाग गया। सरकारी वाहन के चालक आनंद ( Anand) पिता मनोहर कुशवाह ( Manohar Kushwaha) निवासी पुलिस लाइन इटारसी ( Police Line Itarsi) ने पुलिस थाने में स्कूटी चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!