एसडीएम व सीएमओ ने सफाई व्यवस्था का निरीक्षण एवं श्रमदान कर दिया स्वच्छता का संदेश

Post by: Manju Thakur

Updated on:

सिवनी मालवा। कलेक्टर नर्मदापुरम के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्रीमती सरोज सिंह परिहार और मुख्य नगर पालिका अधिकारी शीतल भलावी ने प्रात: 7 बजे से शहर के सभी वार्डों में किए जा रहे नालों के निर्माण कार्य, वर्षा पूर्व नालों की सफाई व्यवस्था के साथ-साथ शहर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया एवं शक्ति घाट पर श्रमदान कर सफाई कर सभी को अपने आसपास सफाई रखने के लिए स्वच्छता का संदेश दिया।

इस दौरान तहसीलदार राकेश खजूरिया, मुख्य लिपिक संजय गोयल, उपयंत्री राहुल शर्मा, चंद्रकांत कंवर, राजस्व उप निरीक्षक अमर सिंह उईके, राममोहन रघुवंशी, स्वच्छता निरीक्षक डॉ प्रशांत कुमार शर्मा, राजस्व सहायक निरीक्षक शुभम साहू, इरफान हुसैन, शुभम सोनी, संतोष चौहान, कमलेश राठौर, शीला धन्यासे, सचिन मलैया, अर्पित कटियार, प्रभारी सफाई जमादार नरेंद्र गौहर, दुर्गा महोरिया, रूप सिंह राठौर, वंदना लववंशी, ओम प्रकाश शर्मा, किरण रघुवंशी, पशु चिकित्सक डॉ. अंशु तुमराम, सहायक संतोष अहिरवार, रामगोपाल रघुवंशी, उद्यान विभाग के शांतिलाल पटेल, अमित शर्मा, अनूप पवार, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के साथ सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

इन स्थानों पर किया निरीक्षण

वार्ड नंबर 3 के निर्माणधीन नाले का निरीक्षण कर वर्षा पूर्व निर्माण पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। वार्ड नंबर 15 के नालों की सफाई का निरीक्षण किया एवं सभी वार्डों में किये जा रहे सफाई कार्यों की जानकारी ली। वार्ड नंबर 2 में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारी को लेकर सफाई कार्य का निरीक्षण किया। वार्ड वासी सुरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि आमजन को पानी पीने के लिए प्याऊ कई दिनों से बंद है तथा वहां पर खड़े होकर भी पानी नहीं पिया जा सकता है, टंकी में बहुत गंदगी जमा है। एसडीएम ने तत्काल टंकी की सफाई एवं टंकी के पास फरसी डालने के निर्देश सीएमओ को दिए।

इनका कहना है…

शासन के निर्देशानुसार स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारी हेतु निकाय द्वारा बाढ़ आपदा की स्थिति से निपटने के लिए बड़े नाले एवं नालियों की सफाई गहरीकरण का कार्य किया जा रहा है, साथ ही विशेष सफाई अभियान के माध्यम से सभी वार्डों में सफाई की जा रही है।

शीतल भलावी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी

Leave a Comment

error: Content is protected !!