इटारसी। आज 17 अगस्त 2022 को भारसाधक अधिकारी (officer in charge) एवं इटारसी एसडीएम मदनसिंह रघुवंशी (Itarsi SDM Madansingh Raghuvanshi) के जन्मदिन के उपलक्ष्य में श्री रघुवंशी ने कृषि उपज मंडी परिसर में पौधा रोपा है।
इससे पूर्व कृषि उपज मण्डी समिति इटारसी के सभाकक्ष में मंडी समिति कर्मचारी एवं मंडी व्यापारी, हम्माल- तुलावटी प्रतिनिधियों ने श्री रघुवंशी का जन्मदिन मनाया। इस अवसर श्री रघुवंशी ने कहा कि आज भगवान बलराम (Lord Balaram) का भी जन्मदिन होने से उनके द्वारा माल्यार्पण एवं पूजा कर भगवान का आशीर्वाद भी लिया।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि गोविन्द बांगड़ (MLA Representative Govind Bangar) ने पुष्पगुच्छ भेंट कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। तत्पश्चात कर्मचारी संघ ने श्री रघुवंशी को स्मृति चिन्ह भेंट किया। व्यापारियों ने भी जन्मदिन पर फूल माला एवं पुष्प गुच्छ से बधाई दी। इस अवसर पर मंडी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष गौतम रघुवंशी, राजेश इंगले, केसी बामलिया, ओपी मालवीय, मुकेश पाराशर एवं समस्त स्टाफ, सांसद प्रतिनिधि शैलेश जैन, कैलाश शर्मा, गुड्डू भैया, कमल मित्तल, मनोज बसंल, अजय खन्ना, भगवान दास मालवीय, विजय राठी, मांगीलाल मालपानी एवं संजय मालवीय, हम्माल/ तुलावटी प्रतिनिधि सुनील यादव के साथ कृषक रामनारायण पटेल एवं अन्य उपस्थित रहे।
अनेक स्थान पर मनाया जन्मदिन
अनुविभागीय अधिकारी इटारसी मदन सिंह रघुवंशी (SDM Madan Singh Raghuvanshi) के जन्म दिवस पर भारतीय जनता पार्टी मंडल (Bharatiya Janata Party Mandal) पुरानी इटारसी अध्यक्ष मयंक मेहतो एवं नगर मंत्री प्रशांत मनवारे जी द्वारा पुष्प गुच्छ देख कर जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।