23 अगस्त को कोवेक्सीन के सेकंड डोज लगाएं जायेंगे

Post by: Poonam Soni

07 केंद्रों पर होगा वैक्सीनेशन

होशंगाबाद। जिले में कोविड 19 वैक्सीनेशन अभियान (covid 19 vaccination campaign) के तहत 23 अगस्त  सोमवार को 07 केन्द्रों में कोवेक्सीन के सैकंड डोज लगाये जायेंगे। सभी नागरिकों से आग्रह है कि वे कोविड 19 का टीका लगवाकर अपना कोविड टीकाकरण पूर्ण कराएं।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड (District Immunization Officer Dr Nalini Gaur) ने बताया कि कोवेक्सीन का  सैकंड डोज एनसीडी जिला चिकित्सालय परिसर होशंगाबाद में 200, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबई में 100, सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल इटारसी में 200, आरएनए स्कूल पिपरिया में 100, कैंट स्कूल पचमढ़ी में 100, एसजे मिडिल स्कूल सोहागपुर में 100, शासकीय कन्या शाला सिवनी मालवा में 100, इस प्रकार कुल 900 नागरिकों को कोवेक्सीन वैक्सीन का सेकंड डोज़ लगाया जाएगा। सभी नागरिकों से अनुरोध है कि कोविशील्ड के प्रथम एवं सैकंड तथा कोवेक्सीन के फर्स्ट डोज वाले नागरिक टीकाकरण केंद्रों पर ना जाएं।
सभी टीकाकरण केंद्रों में टीकाकरण के लिए उपरोक्तानुसार केंद्रों पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक टीकाकरण सत्र आयोजित किये जा रहे हैं। सभी टीकाकरण केंद्रों में टोकन व्यवस्था के आधार पर किया जाएगा, जिससे पहले आने वाले नागरिकों को पहले टीका लगाया जा सके। अतः नागरिक स्वयं का मोबाइल फोन व पहले डोज के समय, फ़ोटो लगा पहचान पत्र के साथ टीकाकरण केन्द्र जाकर पंजीयन कराएं एवं टीका लगवाएं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!