होशंगाबाद। शासकीय गृहविज्ञान महाविद्यालय Government Home Science College में प्राचार्य डाॅ. कामिनी जैन Principal Dr. Kamini Jain के निर्देशन में जिले की ‘‘लोक जैवविविधता पंजी’’ “Public Biodiversity Register” के निर्माण हेतु जैवविविधता प्रबंधन समिति Biodiversity Management Committee की द्वितीय बैठक Second meeting आयोजित हुई। डाॅ. कामिनी जैन Dr. Kamini Jain ने स्वागत उद्बोधन देते हुए बताया की हमारा जिला जैवविविधता Biodiversity से आच्छादित है। जिसमें कई दुर्लभ प्रजाति के पेड पौधे एवं जन्तु पाये जाते है। हमारी जैव संपदा ही हमारी धरोहर है अतः इसको संर्वधित संरक्षित एवं पंजीकृत करके रखना हमारा नैतिक दायित्व है। साथ ही वनस्पतियों को नुकसान पहुंचाए बिना डिजीटल हर्बेरियम बनाना हमारा लक्ष्य है। हमारा महाविद्यालय इस कार्य में तकनीकि सहायता समूह (टीएसजी) के रूप में कार्य कर रहा है। जनपद पंचायत होशंगाबाद के परियोजना प्रभारी डाॅ. मनीष चन्द्र चौधरी Dr. Manish Chandra Chaudhary एवं जनपद पंचायत केसला District Panchayat Kesla के परियोजना प्रभारी अखिलेश यादव Project in-charge Akhilesh Yadav है।
मध्यप्रदेश जैवविविधता बोर्ड Madhya Pradesh Biodiversity Board भोपाल द्वारा होशंगाबाद जिले के लिये नियुक्त जैवविविधता विशेषज्ञ, शा. स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिपरिया के वनस्पतिशास्त्र Botany के प्राध्यापक डाॅ. रवि उपाध्याय Dr. Ravi Upadhyay ने बैठक की कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए। जैवविविधता संबंधी कार्यों एवं जैवविविधता अधिनियम पर विस्तार से व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि जिला पंचायत, जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत स्तर पर लोक जैवविविधता पंजी का निर्माण किया जाना है। जिसमें क्षेत्र के जैविक संसाधनों, भौगोलिक परिदृश्य एवं जनसांख्यिकी को समावेशित किया जाएगा। एवं आम नागरिकों को जैवविविधता के महत्व को समझा कर जैवविविधता के संरक्षरण हेतु प्रेरित किया जाएगा।
यह अतिथि रहे मौजूद
इस अवसर पर संयुक्त वनमण्ड अधिकारी एस.के. सेंगर, वैज्ञानिक अधिकारी एवं प्रभारी केन्द्रीय मत्स्य शिक्षा संस्थान पवारखेड़ा डाॅ. सुनील नायक, डी.ई.ओ. जनपद पंचायत होशंगाबाद प्रभात मिश्रा, ए.डी.ई.ओ. जनपद पंचायत केसला संतोष मीणा, डाॅ. सूर्यकांत गोहला शा. माध्यमिक कन्या शाला होशंगाबाद, महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डाॅ. दीपक अहिरवार एवं डाॅ. रागिनी सिकरवार उपस्थित रहे।