इटारसी। रेलवे प्रशासन द्वारा दिवाली एवं छठ पर्व पर हो रही यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते 07175/07176 सिकंदराबाद-गोरखपुर-सिकन्दराबाद स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। यह स्पेशल ट्रेन सिकन्दराबाद से 29 अक्टूबर, 05 एवं 12 नवम्बर, 2024 प्रत्येक मंगलवार को तथा गोरखपुर से 31 अक्टूबर, 07 एवं 14 नवम्बर, 2024 प्रत्येक गुरुवार को 03 फेरों के लिये निकलेगी।
गाड़ी संख्या 07175 सिकन्दराबाद-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन सिकन्दराबाद से 21.00 बजे प्रस्थान कर काजीपेट से 23.00 बजे, दूसरे दिन रामगुंडम से 00.37 बजे, मंचिर्याल से 00.50 बजे, सिरपुर कागजनगर से 01.32 बजे, बल्हारशाह से 03.30 बजे, नागपुर से 06.25 बजे, इटारसी से 12.05 बजे, भोपाल से 13.50 बजे, बीना से 16.10 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. झांसी से 18.35 बजे, भीमसेन से 22.42 बजे, कानपुर सेंट्रल से 23.20 बजे, तीसरे दिन ऐशबाग से 00.58 बजे, बाराबंकी से 02.07 बजे, गोंडा से 03.20 बजे तथा बस्ती से 04.35 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर 06.30 बजे पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07176 गोरखपुर-सिकन्दराबाद स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से 08.10 बजे प्रस्थान कर बस्ती से 09.32 बजे, गोंडा से 10.55 बजे, बाराबंकी से 12.20 बजे, ऐशबाग से 13.38 बजे, कानपुर सेंट्रल से 15.10 बजे, भीमसेन से 16.52 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. झांसी से 18.55 बजे, बीना से 22.05 बजे, भोपाल से 23.40 बजे, दूसरे दिन इटारसी से 01.15 बजे, नागपुर से 05.10 बजे, बल्हारशाह से 09.20 बजे, सिरपुर कागजनगर से 10.07 बजे, मंचिर्याल से 11.02 बजे, रामगुंडम से 11.17 बजे तथा काजीपेट से 12.35 बजे प्रस्थान कर सिकन्दराबाद 15.30 बजे पहुंचेगी।
इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 07, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, एल.एस.एल.आर.डी. का 01 एवं जनरेटर सह लगेज यान के 01 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।