एम्बुलेंस आने में देरी देख प्रधान आरक्षक ने बाइक से घायल को अस्पताल पहुंचाया

Post by: Manju Thakur

Updated on:

इटारसी। भोपाल आउटर पर ट्रेन नं. 12511 कोच्चुवेली राप्ती सागर सुपरफास्ट एक्सप्रेस से गिरे घायल यात्री को एम्बुलेंस आने में देरी होती देख प्रधान आरक्षक ने स्वयं की बाइक से अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचायी। यात्री भोपाल से नागपुर यात्रा के दौरान भोपाल आउटर पर गेट पर नींद का झोंका आने से नीचे गिर गया था।

यात्री मोहम्मद बिलाल पिता मोहम्मद सिराज 22 वर्ष, निवासी शाहजहानाबाद भोपाल का रहने वाला है। भोपाल से नागपुर यात्रा के दौरान जनरल बोगी के दरवाजे के पास बैठा था। नींद का झोंका आने से वह चलती ट्रेन से नीचे गिर गया। उसके पास किसी भी प्रकार का रेल यात्रा टिकट, पहचान पत्र व मोबाइल कुछ भी नहीं था। सिर में चोट और बांये पैर में फ्रैक्चर व शरीर में अंदरूनी चोट लग जाने के कारण वह चल नहीं पा रहा था।

एंबुलेंस को कॉल किया। बहुत देर तक एम्बुलेंस नहीं आने और यात्री का स्वास्थ्य बिगड़ता देख प्रधान आरक्षक संदीप कुमार सोनी ने स्वयं अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर शासकीय अस्पताल इटारसी ले जाकर प्राथमिक इलाज करवाकर अग्रिम इलाज हेतु भर्ती कराया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!