इटारसी। युवाओं में बढ़ते हुए हार्ट अटैक के मामलों को ध्यान में रखते हुए श्री प्रभावना भावना जन कल्याण समिति इटारसी द्वारा संत शिरोमणि 108 आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के प्रथम समाधि वर्ष में आर्यिका भावना मति माताजी के आशीर्वाद प्रेरणा से समिति ने दयाल मल्टी हॉस्पिटल इटारसी के सहयोग से हृदय रोग निवारण शिविर का आयोजन किया जिसमें जिले के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर सौरव पाठक ने इलाज और परामर्श दिया।
रविवार को कावेरी स्टेट श्री आदिनाथ जैन मंदिर संत निवास में आयोजित शिविर में मुख्य अतिथि दयाल हॉस्पिटल के संचालक डॉ. अचलेश्वर दयाल एवं डॉ शीतल दयाल एवं सौरव पाठक, सकल जैन समाज के अध्यक्ष संजय जैन की उपस्थिति में अतिथियों ने आचार्य श्री विद्यासागर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया।
डॉ. अचलेश्वर दयाल ने संबोधन में कहा कि युवाओं में हृदय रोग के मामले बढ़ रहे हैं, समाज को स्वास्थ्य संबंधित सहयोग दयाल हॉस्पिटल से हमेशा मिलता रहेगा। जैन समाज के बड़ी संख्या में युवाओं, महिलाओं ने हृदय रोग से संबंधित अपनी जांच कराई एवं डॉ सौरभ पाठक ने मरीजों का परीक्षण कर उचित परामर्श दिया।
समिति ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। संचालन एडवोकेट दीपक जैन ने आभार प्रभावना भावना जन कल्याण समिति के सचिव राजेश जैन ने किया। इस अवसर पर समाज के बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे।