---Advertisement---

टीम देखकर खुद ही हटा दिया अतिक्रमण

By
On:
Follow Us

इटारसी। प्रशासन ने रविवार को अवैध रूप से शासकीय भूमि पर टप बनाने को लेकर कार्रवाई की। कार्रवाई न्यायलय तहसीलदार इटारसी की ओर से पुरानी इटारसी मीठा कुंआ सनखेड़ा नाका पर शासकीय भूमि पर की। नायब तहसीलदार विनय प्रकाश ठाकुर (Naib Tehsildar Vinay Prakash Thakur) ने बताया कि एक महिला ने 193 वर्गफूट पर टीन शेड में आटा चक्की का टप रखकर अतिक्रमण किया गया था। उक्त अतिक्रमण उर्मिला चौरे पत्नि सुंदरलाल चौरे के किया था, जिसपर प्रशासन ने कार्रवाई की है। उन्होनें बताया कि इसके विरूद्ध पहले भी दो बार नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन महिला ने यह अतिक्रमण नहीं हटाया था। फिर तीसरा नोटिस 3 नवंबर को जारी किया था, इसके बाद भी टप नहीं हटा तो प्रशासनिक टीम अतिक्रमण स्थल (administrative team encroachment site) पर पहुंची जहां महिला ने टीम को देखकर स्वंय ही अतिक्रमण हटा लिया।

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Noble Computer Services, Computer Courses
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!