वेबसीरिज मिशन इंदौर देखकर विधायक ने की सराहना

Post by: Rohit Nage

– फिल्म आंख खोलने वाली कहा विधायक शर्मा ने
– रंगकर्मी बीके पटेल अभिनीत वेब सीरीज का प्रदर्शन
-संस्कार मंडपम में प्रबुद्ध जनों ने देखी मिशन इंदौर
इटारसी। रंगकर्मी (Theater), कवि (Poet) बृजकिशोर पटेल अभिनीत वेबसीरिज (Webseries) मिशन इंदौर (Mission Indore) का प्रदर्शन आज संस्कार मंडपम् (Sanskar Mandapam) में शहर के प्रबुद्ध वर्ग के मध्य किया गया। फिल्म में पटेल ने डीआरडीओ (DRDO) के साइंटिस्ट (Scientist) की भूमिका अदा की है, उनका फिल्म में अहम रोल है।
फिल्म प्रदर्शन के पूर्व दीनदयाल पटेल, मिश्रीलाल पटेल, सीहोर के गीतकार बाबू घायल एवं डॉ केएस उप्पल ने सरस्वती पूजन कर दीप प्रज्वलित किया। फिल्म में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में आतंकवादियों (Terrorists) की गतिविधि को दर्शाने के साथ उनकी देश विरोधी करतूतों पर लगाम कसने को  दर्शाया गया है।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक डॉ सीता सरन शर्मा (MLA Dr Sita Saran Sharma) ने फिल्म की समाप्ति पर कहा कि फिल्म हमारी आंखें खोलने वाली है। यह आतंकवाद पर प्रहार करती है। उन्होंने बीके पटेल की कार्य प्रणाली की प्रशंसा करते हुए कहा कि पटेल की राष्ट्रवादी कार्यों के निर्वहन में अहम भूमिका है। उनकी कविताओं में देश प्रेम झलकता है। अभी तक वे मंच पर कमाल कर रहे थे, अब रंगकर्मी के रूप में सशक्त अभिनय के माध्यम से रंगमंच पर कमाल कर रहे हैं।
बीके पटेल ने फिल्म निर्माण के दौरान हुए अपने संस्मरणों को सुनाया। फिल्म मिशन इंदौर में बीके पटेल के अभिनय की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल, राम मोहन मलैया, मोहन झलिया, डॉ ज्ञानेंद्र पांडे, डॉ विनोद सीरिया, विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय, सुधीर गोठी, राकेश जाधव, नगर पालिका उपाध्यक्ष निर्मल सिंह, संदेश पुरोहित, विश्वनाथ सिंघल, विनोद कुशवाहा, जयकिशोर चौधरी आदि ने सराहना की। संचालन राजकुमार दुबे ने एवं आभार बीके पटेल ने जताया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शुभम पटेल, संदीप सोनकर, राजेंद्र दुबे, विनय चौरे, सौरभ दुबे, राजेश दुबे, सुनील दुबे का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम में रंगमंच इटारसी (Theater Itarsi), वरिष्ठ नागरिक मंच (Senior Citizens Forum), शिक्षक कल्याण संगठन (Teachers Welfare Organization), मोहल्ला समिति अहिल्या नगर (Mohalla Samiti Ahilya Nagar), पत्र लेखक मंच (Letter Writers Forum) सहित अन्य साहित्यिक संगठनों के सदस्यों की भारी संख्या में उपस्थिति रही।

Leave a Comment

error: Content is protected !!