थल सैनिक केम्प की फायरिंग प्रशिक्षण शिविर में हुआ चयन

Post by: Rohit Nage

  • – शूटिंग प्रतियोगिता में इन कैडेट्स ने किया था बेहतरीन प्रदर्शन

नर्मदापुरम। स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल (Springdales Senior Secondary School) के कैडेट्स कैडेट वैभव अग्रवाल (Vaibhav Agarwal) और कैडेट प्रेममूर्ति सोनी (Premmurti Soni) (कक्षा 9) का चयन भोपाल (Bhopal) में लगने वाले थल सैनिक कैंप में फायरिंग में हुआ है।

प्रशिक्षण शिविर में फायरिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। स्कूल एनसीसी केयर टेकर अधिकारी शेख कमर (Sheikh Qamar) ने बताया कि दोनों कैडेट का चयन पिछले एनसीसी केम्प (NCC Camp) में हुई शूटिंग प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर हुआ है। दोनों कैडेट एनसीसी अधिकारियों के सानिध्य में लगातार प्रशिक्षण ले रहे थे।

कैडेट्स की इस उपलब्धि पर स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल संचालक डॉ. आशीष चटर्जी (Dr. Ashish Chatterjee), प्राचार्य श्रीमती मोना चटर्जी (Mrs. Mona Chatterjee), शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं शाला परिवार द्वारा विद्यार्थियों को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि हेतु बधाई प्रेषित की।

Leave a Comment

error: Content is protected !!