रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

सेमरीहरचंद और पांजराकला को जिला स्तर से मिला प्रथम अवॉर्ड

नर्मदापुरम। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी (Dr. Prabhuram Chowdhary) ने वर्ष 2022-23 में कायाकल्प अवार्ड योजना में उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्वास्थ्य संस्थाओं हेतु विभिन्न श्रेणियों में कायाकल्प पुरस्कारों की औपचारिक घोषणा की।

नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिले से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरीहरचंद (Primary Health Center Semriharchand) एवं हेल्थ वेलनेस सेंटर पांजराकलॉ (Health Wellness Center Panjrakalau) को प्रथम श्रेणी का कायाकल्प अवार्ड (Rejuvenation Award) प्राप्त हुआ है, डिस्ट्रिक्ट क्वालिटी मैनेजर डॉ आलिया रुखसार (District Quality Manager Dr. Aliya Rukhsar) ने बताया कि सिविल अस्पताल पिपरिया (Civil Hospital Pipariya), सीएचसी सुखतवा (CHC Sukhtawa), सीएचसी सिवनी मालवा (CHC Seoni Malwa) और पीएचसी शिवपुर ( PHC Shivpur) को पुरस्कार मिला है। सीएमएचओ डॉ दिनेश देहलवार, डीपीएम दीपक डेहरिया, समस्त बीएमओ के दिशा निर्देश में कायाकल्प योजना से स्वास्थ्य संस्थाओं में प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में निरंतर सुधार हुआ है।

सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में आने वाले हितग्राहियों को स्वच्छ एवं संक्रमण मुक्त वातावरण प्रदान करने तथा उच्च स्तर की मापदण्ड के अनुरूप साफ सफाई, मरीजों की संक्रमण से मृत्यु, मारबिर्डी, हॉस्पिटल से होने वाले संक्रमण में भारी कमी आई है एवं वे जल्दी स्वस्थ हुए है। संक्रमण दर में कमी आने से मरीजो के एन्टीबायोटिक का उपयोग भी कम हुआ है। इससे उनके संतुष्टि स्तर में भी सुधार हुआ है एवं सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थाओं में आने वाले मरीजों की संख्या में भी निरंतर वृद्धि हुई है। संस्था में कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों का मनोबल बढ़ा है।

हम अपनी संस्थाओं में आने वाले हितग्राहियों को गुणवत्तापूर्ण सुविधायें प्रदान करने हेतु निरंतर प्रयासरत रहेंगे। संस्था में कार्यरत चिकित्सक, सीएचओ, पेरामेडिकल स्टॉफ, एएनएम, एमपीडब्ल्यू, आशा कार्यकर्ता द्वारा समुदाय को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News