---Advertisement---
Learn Tally Prime

वरिष्ठ नागरिक मंच ने महात्मा गांधी की 76 वीं पुण्यतिथि मनाई

By
On:
Follow Us

इटारसी। वरिष्ठ नागरिक मंच (Senior Citizens Forum) ने नगर पालिका परिषद (Municipal Council) के सहयोग से महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की 76 वीं पुण्यतिथि गांधी स्टेडियम (Gandhi Stadium) स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष मनायी। मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Chaure) तथा उपस्थित नागरिकों ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पण किया। डॉ केएस उपल्ल (Dr. KS Upall) ने गांधी की प्रतिदिन की दिनचर्या का वर्णन करते हुए उनके महत्वपूर्ण भजनों की जानकारी दी।

डॉ. ज्ञानेंद्र पांडे ( Dr. Gyanendra Pandey) ने कहा बापू की इच्छा थी कि स्वतंत्र भारत में राम राज्य आए। आज रामजी आ चुके हैं, जनता रामराज्य के आने का इंतजार कर रही है। मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि महात्मा गांधी ने विश्व को अहिंसा का पाठ पढ़ाया। वे युग पुरुष थे, उनके आदर्शों को देश की आने वाली पीढिय़ां युगों-युगों तक याद रखेंगी। देश के वर्तमान प्रधानमंत्री महात्मा गांधी के स्वच्छता अभियान को आज देशवासियों के सहयोग से आगे बढ़ा रहे हैं।

कार्यक्रम को अशोक सक्सेना, सुधीर गोठी, जयप्रकाश अग्रवाल, अशोक मालवी, राजेंद्र दुबे, विजय मंडलोई आदि ने संबोधित किया। रघुपति राघव राजा राम भजन के गायन के उपरांत प्रात: 11 बजे दो मिनट का मौन रखकर महात्मा गांधी एवं देश की रक्षा में शहीद होने वाले सैनिकों की कर्तव्यपरायणता का स्मरण कर 2 मिनट की मौन श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।

संचालन राजकुमार दुबे ने किया एवं आभार सचिव मोहन भाई पटेल ने माना इस अवसर पर सूरत सिंह सोलंकी, सुरेंद्र सिंह तोमर, विजय शंकर द्विवेदी, शिवनारायण बुधोलिया, द्वारका प्रसाद गोहिया, मुकेश पाराशर एवं शिक्षक कल्याण संगठन, सनाढ्य ब्राह्मण सभा, मोहल्ला समिति अहिल्यानगर, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संघ के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!