इटारसी। वरिष्ठ नागरिक मंच (Senior Citizens Forum) की मासिक बैठक मंच के अध्यक्ष एके शुक्ला (AK Shukla) की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में सर्वप्रथम इस माह में अध्यक्ष एके शुक्ला, सुधीर गोठी (Sudhir Gothi), विजय मंडलोई (Vijay Mandloi) एवं सुषमा परमहंस (Sushma Paramhans) का जन्मदिवस मनाया। विनोद सीरिया (Vinod Syria) ने सदस्यों के बायोडाटा विवरण प्रारूप वितरित किए जिसमे ज्ञानेंद्र पांडे (Gyanendra Pandey) द्वारा 30 सितंबर तक प्रारूप में जानकारी की पूर्ति कर अशोक सक्सेना (Ashok Saxena) के शॉप पर अनिवार्य जमा करने का सुझाव दिया।
अध्यक्ष एके शुक्ला ने बताया कि सितंबर माह के चौथे रविवार को मंच के द्वारा छात्रवृत्ति का वितरण होगा। वरिष्ठ सदस्य कश्मीर सिंह उप्पल (Kashmir Singh Uppal) ने अनुरोध किया कि रजत जयंती वर्ष में निर्धारित कार्यक्रम व्यवस्थित हो। पूर्व डीएफओ राम किशोर चौरे ने जानकारी दी कि वन विभाग द्वारा अक्टूबर माह के बाद वरिष्ठ नागरिक मंच के सदस्यों को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व वन परिक्षेत्र का भ्रमण कराया जाएगा। सुधीर गोठी ने बताया कि अक्टूबर माह में मंच द्वारा व्याख्यान आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी या साहित्यकार को आमंत्रित किया जा रहा है।
सुनील बाजपेई ने जानकारी दी कि स्पिक मैके इटारसी द्वारा 2 से 7 सितंबर में सुप्रसिद्ध कथक नृत्यांगना नैनिका घोष नई दिल्ली का कथक नृत्य की प्रस्तुति होने जा रही है, जिसमें मंच के तत्वावधान में 7 सितंबर को सीएम राइस स्कूल पीपल मोहल्ला में कार्यक्रम आयोजित होगा।
इस अवसर पर विजय मंडलोई और सुषमा परमहंस, रामकिशोर चौरे ने गुजरात, भूटान आदि यात्रा के संस्मरण साझा किए। एनपी चिमानिया ने स्मारिका प्रकाशन हेतु पूर्ववर्ती वर्षों के अभिलेख उपलब्ध कराए।
बैठक में एसएन बुधौलिया, विजय शंकर द्विवेदी, घनश्याम मित्तल, एमएम दीक्षित आदि उपस्थित रहे। वरिष्ठ सदस्य एनआर अग्रवाल के बड़े पुत्र अनुराग अग्रवाल के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।