वरिष्ठ पत्रकार के के यदुवंशी सम्मानित किए गए

Post by: Rohit Nage

Senior journalist KK Yaduvanshi honored

सिवनी मालवा। पत्रकारिता क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर शहर के वरिष्ठ पत्रकार शिखर पत्रकार संघ जिला संयोजक केके यदुवंशी को नगर के रामफेरी वालों ने सम्मानित किया।

राम फेरी वालों ने बताया वरिष्ठ पत्रकार केके यदुवंशी का व्यक्तित्व सरल सहज एवं मिलनसार होने के कारण वे जनहित की छोटी बड़ी सभी समस्याएं प्राथमिकता से प्रकाशित करके प्रशासन के समक्ष रखते हैं जिससे नगर के नागरिकों की समस्या का निदान हो जाता है।

याद रहे राम फेरी वालों का उद्देश्य प्रतिदिन सुबह सुबह नगर में राम फेरी निकाल कर नगर के नागरिकों की धर्म के प्रति आस्था जोडऩे का प्रयास किया जाता है। इस अवसर पर राम फेरी के सदस्य सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

error: Content is protected !!