नर्मदापुरम। यहां इटारसी रोड पर स्थित पीलीखंती नामक स्थान पर मां और बेटी की धारदार हथियार से हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना शाम करीब 5:30 बजे की बतायी जा रही है। सूचना मिलने पर एसपी गुरुकरण सिंह सहित पुलिस के आला अधिकारी और पुलिस बल मौके पर है, तथा मामले में जांच की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मीनाक्षी चौक से आईटीआई रोड के मध्य मालवीय अस्पताल के पीछे पीली खंती में रहने वाली महिला पूजा और उसकी बेटी शिखा की अज्ञात ने धारदार हथियार से हत्या कर दी है। मामले में अधिक जानकारी के लिए पुलिस की जांच चल रही है। सभी आला अधिकारी मौके पर हैं।


घटना स्थल पर तनाव का माहौल है, लेकिन पुलिस की मौजूदगी में स्थिति नियंत्रण में है। परिजनों ने घटना के विरोध में रोष जताते हुए वहां खड़े एक आटो में तोडफ़ोड़ का प्रयास किया और परिजन उसमें आग लगाने का प्रयास भी कर रहे थे।