इटारसी। खेलो एमपी यूथ गेम्स के तहत पुरानी इटारसी स्थित वीर सावरकर स्टेडियम में जिला स्तरीय पिट्टू प्रतियोगिता का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विकासखंडों के 110 खिलाडिय़ों ने अपना कौशल दिखाया।
- बालिका वर्ग : फाइनल मुकाबले में सिवनी मालवा ने नर्मदापुरम को 63-47 के अंतर से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। नर्मदापुरम दूसरे और बनखेड़ी तीसरे स्थान पर रही।
- बालक वर्ग : यहां भी सिवनी मालवा का एकतरफा दबदबा रहा। फाइनल में सिवनी मालवा ने बनखेड़ी को 207-63 के भारी अंतर से शिकस्त देकर स्वर्ण पदक जीता। बनखेड़ी को द्वितीय और नर्मदापुरम को तृतीय स्थान मिला। प्रतियोगिता का उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने किया। कार्यक्रम में जयकिशोर चौधरी, अशोक मालवीय, जाफर सिद्दीकी और खेल विभाग के प्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित रहे। सचिव जाफर सिद्दीकी ने बताया कि मैच लीग पद्धति से खेले गए।
अब संभाग स्तर पर दिखाएंगे दम
प्रतियोगिता प्रभारी अश्वनी मालवीय के अनुसार, इस जिला स्तरीय आयोजन के माध्यम से चयनित टीम 21 और 22 जनवरी को आयोजित होने वाली संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में नर्मदापुरम जिले का प्रतिनिधित्व करेगी।








