एकलव्य के प्राचार्य और वार्डन पर गंभीर आरोप, तीन सदस्यीय समिति करेगी जांच

Post by: Rohit Nage

इटारसी। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सुखतवा में छात्राओं ने प्राचार्य और हॉस्टल वार्डन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्राओं ने गल्र्स हॉस्टल में प्राचार्य के बार-बार आने और वार्डन पर ठीक तरह से व्यवहार नहीं करने की शिकायत की। यह मामला करीब एक महीने पुराना है। लेकिन प्राचार्य और हॉस्टल वॉर्डन पर कार्रवाई नहीं होने से मामला फिर से गर्मा गया और छात्राओं के परिजन और जयस संगठन के प्रदेश संयोजक जामवंत सिंह कुमरे सुखतवा के पास भरगदा में स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पहुंचे। विभाग ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन कर दिया है।

बता दें कि छात्राओं ने अधीक्षक व प्राचार्य के खिलाफ कई गंभीर शिकायतें की हैं। छात्राओं का कहना है कि प्राचार्य छात्रावास में कभी भी पहुंच जाते हैं। छात्रावास की अधीक्षिका व प्राचार्य डीपी विश्वकर्मा को हटवाने की मांग को लेकर छात्राओं के पालकों ने 27 फरवरी को कलेक्टर को ज्ञापन दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जयस प्रदेश संयोजक जामवंत सिंह कुमरे का कहना है कि छात्रावास अधीक्षिका, प्राचार्य को विद्यालय से हटाया जाए, अगर नहीं हटाते हंै, तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जामवंत सिंह कुमरे ने बताया कि छात्राओं ने छात्रावास में गुणवत्तापूर्ण भोजन नहीं मिलने की भी शिकायत की है।

हॉस्टल वॉर्डन को हटाया

शिकायत में लिखा कि बालिका छात्रावास में प्राचार्य बार-बार आते हैं, बालिकाओं को गलत तरीके से देखते हैं। बच्चों को रिजल्ट बिगाडऩे की धमकी दी जाती। स्कूल में विरोध करने पर छात्राओं को डराया जाता है। प्राचार्य, वार्डन के अलावा कपिल राय और गीतिका मेडम को हटाने की मांग की है। प्राचार्य और वॉर्डन की शिकायत के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने वॉर्डन प्रिया सोनी को हटाया जा चुका है। प्राचार्य पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

तीन सदस्यीय कमेटी कर रही जांच

इस पूरे मामले की कलेक्टर के आदेश पर तीन सदस्यीय टीम जांच कर रही है। जिसमें महिला अधिकारी डिप्टी कलेक्टर बविता राठौर, उपायुक्त जेपी यादव, सहायक आयुक्त संजय द्विवेदी शामिल है। शुक्रवार को दल जांच करने पहुंचा था। उपायुक्त यादव ने बताया पिछले महीने शिकायत मिलने पर जनपद पंचायत सीईओ ने ब्लॉक लेवल पर जांच कराई थी। लेकिन असंतोष जनक जांच होने से दोबारा जिला स्तरीय तीन सदस्यीय दल जांच कर रहा है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!