इटारसी। रेलवे ने दो स्पेशल ट्रेनों (Special Train) की सेवा बहाल कर दी है। यात्री संख्या में बहुत कमी होने की वजह से रद्द की गई गाड़ी संख्या 02292/02291 जबलपुर-इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल (Jabalpur-Indore-Jabalpur Express Special) तथा गाड़ी संख्या 01117 /01118 इटारसी-प्रयागराज छिवकी-इटारसी स्पेशल ट्रेन की सेवा बहाल कर दी गई है।
अब गाड़ी संख्या 02292 जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 10 जून 2021 से तथा गाड़ी संख्या 02291 इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 11 जून 2021 से अपने निर्धारित समय सारणी के अनुसार चलेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01117 इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस स्पेशल 11 जून 2021 से तथा गाड़ी संख्या 01118 प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस स्पेशल 12 जून 2021 से अपने निर्धारित समय सारणी के अनुसार चलेगी।