दो स्पेशल ट्रेन की सेवा बहाल की

Post by: Poonam Soni

इटारसी। रेलवे ने दो स्पेशल ट्रेनों (Special Train) की सेवा बहाल कर दी है। यात्री संख्या में बहुत कमी होने की वजह से रद्द की गई गाड़ी संख्या 02292/02291 जबलपुर-इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल (Jabalpur-Indore-Jabalpur Express Special) तथा गाड़ी संख्या 01117 /01118 इटारसी-प्रयागराज छिवकी-इटारसी स्पेशल ट्रेन की सेवा बहाल कर दी गई है।
अब गाड़ी संख्या 02292 जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 10 जून 2021 से तथा गाड़ी संख्या 02291 इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 11 जून 2021 से अपने निर्धारित समय सारणी के अनुसार चलेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01117 इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस स्पेशल 11 जून 2021 से तथा गाड़ी संख्या 01118 प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस स्पेशल 12 जून 2021 से अपने निर्धारित समय सारणी के अनुसार चलेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!