दीपमालाओं से सजा सेठानी घाट, 11 हजार दीप जलाकर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

दीपमालाओं से सजा सेठानी घाट, 11 हजार दीप जलाकर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

नर्मदापुरम। नर्मदांचल (Narmadanchal) के पावन सेठानी घाट (Sethani Ghat) को आज दीपमालाओं से सजाया गया। लगभग 11000 दीप जलाकर जिले के मतदाताओं को 17 नवंबर को मतदान करने संदेश दिया गया।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह (Neeraj Kumar Singh) के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अंतर्गत आयोजित विभिन्न गतिविधियों के क्रम में सेठानी घाट पर मंगलवार को दीपोत्सव मनाया गया। जिसमें नर्मदापुरम (Narmadapuram) करेगा 100 प्रतिशत मतदान और मतदान दिवस 17 नवंबर को रेखांकित किया गया।

स्वीप नोडल एवं जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत (SS Rawat) के मार्गदर्शन में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में रिटर्निग अधिकारी नर्मदापुरम आशीष पांडे (Ashish Pandey), मुख्य पालिका अधिकारी नर्मदापुरम नवनीत पांडे (Navneet Pandey), जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ललित कुमार डेहरिया (Lalit Kumar Dehariya) सहित नगर पालिका एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। दीपोत्सव कार्यक्रम में सभी अधिकारी कर्मचारी और घाट पर मौजूद नागरिकों ने 17 नवंबर को मतदान करने और अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!