श्री गुरु गोविंद सिंघ के साहिबजादों के शहीदी दिवस पर होंगे सात दिनी कार्यक्रम

Post by: Rohit Nage

Seven day programs will be organized on the martyrdom day of Sahibzadas of Shri Guru Gobind Singh.
  • – साहिबजादों की मूवी दिखाई जाएगी, दूध वितरण होगा, गरीबों को भोजन कराएंगे
  • – विशेष कीर्तन, श्री अखंड पाठ साहिब, कथा विचार का आयोजन भी किया जाएगा

इटारसी। श्री गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा गुरु गोविन्द सिंघ के साहिबजादे बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझारसिंह के शहीदी दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। इस दौरान विशेष कीर्तन, श्री अखंड पाठ साहिब, कथा विचार और गुरुवाणी का आयोजन होगा। समाज की युवा टीम दूध वितरण करेगी। खास बात यह है कि यह चूंकि शहीदी दिवस है तो इसमें मीठे का वितरण नहीं होगा।

प्रबंधन कमेटी श्री गुरुसिंघ सभा के प्रधान जसवीर सिंघ छाबड़ा ने बताया कि 21 से 27 दिसंबर तक शहादत दिवस मनाया जाएगा। प्रतिदिन कीर्तन, कथा विचार, गुरुवाणी होगी। 27 दिसंबर को समापन अवसर पर पंजाब से रागी जत्थे आकर साहिबजादों का संगीतमय कथा विवरण सुनायेंगे। 22 दिसंबर से 27 तक प्रतिदिन जरूरतमंदों को गुरुद्वारा में भोजन कराया जाएगा और इस दौरान साहिबजादों की जीवनी सुनाई जाएगी। श्री छाबड़ा ने बताया कि समाज की युवा नगर में चार स्थानों टीम जयस्तंभ चौक, नगर पालिका कार्यालय के पास, सब्जी मंडी और फल बाजार में दूध वितरण करेगी। 27 दिसंबर को जयस्तंभ चौक पर दूध वितरण के समय ही साहिबजादों की मूवी प्रोजेक्टर पर दिखाई जाएगी।

आज 20 दिसंबर से प्रतिदिन प्रभातफेरी प्रारंभ हो गयी है। समाज के उन परिवारों से कहा गया है जो प्रभातफेरी का स्वागत करेंगे, कि चूंकि यह बलिदान दिवस का कार्यक्रम है, अत: प्रभातफेरी के स्वागत में मिष्ठान का वितरण न किया जाए, नमकीन आदि रख सकते हैं। उन्होंने बताया कि आज सुबह श्री अखंड पाठ साहिब का शुभारंभ हो गया है। 22 दिसंबर रविवार को प्रात: 9:30 बजे श्री अखंड पाठ साहिब का संपूर्ण भोग होगा। प्रात: 10 से 11 बजे तक ज्ञानी प्रभजीत सिंघ, ग्रंथी इटारसी कथा विचार सुनाएंगे। सुबह 11 से 12:30 तक भाई अजीत सिंघ हजूरी रागी जत्था इटारसी गुरुवाणी सुनाएंगे। कार्यक्रमों के बाद गुरु का अटूट लंगर होगा।

error: Content is protected !!