सात दिनी रासेयो शिविर का सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन

Post by: Rohit Nage

इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति महाविद्यालय इटारसी की राष्ट्रीय सेवा योजना बालक इकाई का सात दिवसीय आवासीय शिविर का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ राकेश मेहता, प्राध्यापक डॉ अरविंद शर्मा, डॉ ओपी शर्मा, डॉ लक्ष्मी ठाकुर, डॉ अर्चना शर्मा, डॉ मनीष कुमार चौरे, डॉ दिनेश कुमार, ग्राम के सेवा निवृत सैनिक पवन मीणा, कायक्रम अधिकारी डॉ संतोष कुमार अहिरवार मौजूद रहे।

प्राचार्य डॉ राकेश मेहता ने संबोधित करते हुए कहा कि इन सात दिवसों में विद्यार्थियों ने बहुत कुछ सीखा है। उनके व्यक्तित्व में राष्ट्रीय सेवा योजना का महत्व को नकारा नहीं जा सकता। प्राध्यापक डॉक्टर अरविंद शर्मा ने कहा कि एनएसएस के द्वारा स्वयंसेवकों को समाज सेवा के माध्यम से राष्ट्र सेवा से जोडऩा ही राष्ट्रीय सेवा योजना का महत्वपूर्ण लक्ष्य है। डॉ ओपी शर्मा ने कहा कि स्वयंसेवकों का शिविर में आना ही अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है क्योंकि शिविर में छात्र सारे काम स्वयं करता है, जो घरों में किसी और पर निर्भर होता है। डॉ अर्चना शर्मा ने कहा कि युवा देश की पहचान है।

संस्कृत विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ श्रुति ने भी संस्कृत की सूक्तियां के माध्यम से समाज सेवा के महत्व को अपने व्याख्यान में बताया। स्वयंसेवकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। प्रियांशु बावरिया एवं समूह को समूह नृत्य में प्रथम आने पर, एकल गायन में आदित्य दीक्षित, विजय बकोरिया, उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयंसेवक आदर्श तिवारी को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया। स्कूल के विद्यार्थियों ने पार्थ चौरे, अनिल चौरे, धनराज चौर ने शिविर के दौरान महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां को निर्वाह किया। उनको भी स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

डॉ संतोष अहिरवार ने प्रतिवेदन प्रस्तुत कर किया। कार्यक्रम में डॉ. जेपी चौरे, डॉ आशुतोष कुमार मालवीय, डॉ दिनेश कुमार, डॉ सुरेश गुप्ता, केएल चौरे, प्रदीप दीवान, आरजे साहू, अनिल चौरे, अंकित चौरे, परमानंद चौरे, विजेंद्र गौर, धनराज चौरे, शिव कुमार दिनेश केवट का ग्रामीणों ने उत्साह वर्धन किया। संचालन सहायक प्राध्यापक डॉ मनीष कुमार चौरे ने आभार प्रदर्शन डॉ संतोष कुमार अहिरवार ने किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!