राजस्व, पुलिस और खाद्य विभाग की संयुक्त कार्रवाई में सवा सौ घरेलू, 40 व्यावसायिक सिलेंडर जब्त

Post by: Rohit Nage

इटारसी। हरदा (Harda) में सोमवार को पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे के बाद इटारसी (Itarsi) में प्रशासन ने गैस सिलेंडर गोदामों का भी निरीक्षण किया। गरिमा गैस एजेंसी (Garima Gas Agency) द्वारा रहवासी इलाके में स्कूल से लगे ग्राउंड में बिना विस्फोटक लायसेंस के गैस सिलेंडर का भंडारण एवं सप्लाई का कार्य किया जा रहा था।

टीम ने मौके से 126 घरेलू गैस सिलेंडर और 40 व्यावसायिक गैस सिलेंडर जब्त किये। साथ ही एक ट्रक भी जब्त किया है। खाद्य अधिकारी मृगी अग्रवाल (Mrigi Agarwal) ने बताया कि एसडीएम टी प्रतीक राव (T Pratik Rao), एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान (Mahendra Singh Chauhan) के साथ खाद्य विभाग की टीम ने शहर के समस्त गैस गोदाम में विस्फोटक लाइसेंस एवं सुरक्षा दृष्टिगत जांच की है। गरिमा गैस एजेंसी द्वारा इटारसी में रहवासी इलाके में स्कूल से लगे हुए ग्राउंड में बिना विस्फोटक लाइसेंस के गैस सिलेंडर का भंडारण किया जा रहा था।

टीम ने मौके पर कुल 126 घरेलू सिलेंडर एवं 40 व्यावसायिक सिलेंडर जब्त किए हैं। उन्होंने बताया कि गरिमा गैस एजेंसी द्वारा इटारसी में रहवासी इलाके में स्कूल से लगा हुआ ग्राउंड में बिना विस्फोटक लाइसेंस के गैस सिलेंडर का भंडारण एवं सप्लाई करना मौके पर पाया। इस दौरान डिपो से ट्रक सीधा इटारसी स्थल पर अनलोडिंग किया जाना पाया गया तो ट्रक भी जब्त किया है। गरिमा गैस का गोदाम नर्मदापुरम (Narmadapuram) में है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!