अतिक्रमणकारियों पर टूटा कहर, सात दुकानें सील, 16 हाथ ठेले जब्त

Post by: Poonam Soni

इटारसी। एसडीएम (SDM) के नेतृत्व में आज दोपहर बाद से प्रारंभ अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम में शाम तक 7 दुकानें सील कर दी गईं थीं और 16 हाथठेले जब्त कर लिए थे। टीम में शामिल अधिकारियों का कहना है कि हाथ ठेले वापस नहीं दिये जाएंगे, क्योंकि इन लोगों को काफी वक्त दिया जा चुका है, ये हठधर्मी दिखाते हैं। अब जुर्माना नहीं बल्कि ठेले ही जब्त होंगे और वापस नहीं मिलेंगे। सात ऐसी दुकानें सील कीं, जो नाली से बाहर आकर रोड पर सामान रखकर बेच रहे थे।
प्रशासन की टीम ने द्वारिकाधीश मंदिर (Dwarkadhish Temple) के पीछे और संस्कृत पाठशाला के सामने कमला नेहरु पार्क की गुमटियों में तथा भारत टाकीज रोड पर संचालित सात दुकानें सील की हैं। इनमें किराना, गिफ्ट आयटम, होजरी का सामान की दुकानें हैं। टीम में एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी (SDM Madan Singh Raghuvanshi) के साथ मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले (Municipality Officer Hemeshwari Patale), ट्रैफिक अमला प्रभारी एसआई नागेश वर्मा (Traffic staff in-charge SI Nagesh Verma), नपा के राजस्व से विकास वाघमारे (Vikas Waghmare, revenue of NAPA) व अतिक्रमण विरोधी अमला शामिल है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!