सत्तर प्रतियोगियों ने दिया मानस विषय पर साक्षात्कार

सत्तर प्रतियोगियों ने दिया मानस विषय पर साक्षात्कार

इटारसी। विगत 8 अक्टूबर ऋषिकुल संस्कृत विद्यालय नर्मदापुरम (Rishikul Sanskrit Vidyalaya Narmadapuram) द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के साक्षात्कार श्री प्रेमशंकर दुबे स्मृति पत्रकार भवन (Shri Premshankar Dubey Smriti Patrakar Bhawan) में संपन्न हुए। इस संपूर्ण प्रतियोगिता के समन्वयक डॉ. वैभव शर्मा (Dr. Vaibhav Sharma) नर्मदा पुरम हैं। कुल चयनित 87 प्रतियोगियों में से लगभग 70 प्रतियोगियों ने साक्षात्कार में भाग लिया।

श्री रामचरितमानस (Shri Ramcharitmanas) पर आधारित प्रश्न पत्र जुलाई से सितंबर माह तक वितरित किए गए थे। स्कूल, कॉलेज, आईटीआई, पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था। जो प्रश्न पत्र में 90 अंक से अधिक लेकर आए थे, उनका मौखिक साक्षात्कार आयोजित किया गया था।

पत्रकार भवन में सुश्री मंजू ठाकुर (Ms. Manju Thakur), रोहित नागे (Rohit Nage), अरविंद शर्मा (Arvind Sharma), भूपेंद्र विश्वकर्मा (Bhupendra Vishwakarma), राहुल शरण (Rahul Sharan) ने प्रतिभागियों से प्रश्न पूछे। साक्षात्कार की व्यवस्था में नर्मदापुरम से भूपेंद्र सिंह चौहान (Bhupendra Singh Chauhan) एवं इटारसी से प्रमोद पगारे (Pramod Pagare) ने साक्षात्कार व्यवस्था में सहयोग किया।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!