नर्मदापुरम। नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता सांसद ट्रॉफी गुप्ता ग्रांउड पर खेली जा रही है जिसमें दूसरे दिन एकलव्य स्कूल इटारसी एवं शांति निकेतन स्कूल के मध्य हुए मैच में शांतिनिकेतन स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में विराट घोडग़ें 56 रन और मुरली रघुवंशी 54 रनों की पारी की बदौलत 155 रन बनाए।
एकलव्य स्कूल के गेंदबाज विनायक ने 2 विकेट एवं विकाश और ग्रंथ ने 1-1 विकेट हासिल किया।156 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एकलव्य स्कूल की टीम 132 रनों पर ऑल आउट हो गई और मैच शांतिनिकेतन स्कूल ने 23 रनों से जीता। एकलव्य स्कूल की ओर से तन्मय 40 रन एवं दिव्यांश 18 रन सर्वाधिक बना पाए। वहीं शांति निकेतन स्कूल के गेंदबाज मुरली रघुवंशी ने 2 विकेट और वासु ने 2 विकेट हासिल किए हैं। मैच में अंपायर आदित्य राजपूत और प्रणय एवं स्कोरर की भूमिका आकाश चौरे ने निभाई।








